क्या बीजेपी बचा पायेगी अपनी बाड़मेर की सीट, या रविंद्र भाटी का जादू चलेगा?

rajasthan election

वैसे तो चुनाव पुरे राजस्थान में चल रहे सभी जगह मोदी नाम की लहार है परन्तु राजस्थान में कुछ लोकसभा सीट्स है जहाँ BJP हाई कमान भी संचय में है की जैसे की बाड़मेर की सीट जीत पाएंगे या नहीं। क्योकि यहाँ के हाल ही में बने निर्दलीय विधायक रविंद्र भाटी (Ravindra Bhati) के निर्दलीय चुनाव लड़ने के कारण राजस्थान में बाड़मेर लोकसभा सीट कीसबसे हॉट सीट बन गई है.

बाड़मेर से मिल रही फीडबैक के बाद BJP हाई कमान ने यहां अपनी फिल्डिंग और टाईट कर दी है. बाड़मेर में बीजेपी के प्रत्याक्षी कैलाश चौधरी के चुनाव प्रचार में भाजपा सभी पैतरे अपना रही है. इसके तहत भाजपा यहां सभी प्रकार के VIP लोगो को प्रचार के लिए उतरा गया है जैसे के संत, नेता, अभिनेता, खिलाड़ी सब को प्रचार अभियान में एक-एक कर उतार रही है.।

बाड़मेर में भाजपा की चिंता बड़ी हुई है क्योकि जिस तरह से निर्दलीय विधायक रविंद्र भाटी (Ravindra Bhati) की नामांकन रैली थी उस से भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलो में चिंता जाहिर है
भाजपा को डर है की कही रविंद्र भाटी (Ravindra Bhati) भाजपा के वोट बैंक में सेंधमारी न कर दे

बाड़मेर के लिए अमित शाह के दिशा निर्देश:-

बाईट दिनों गृह मंत्री अमित शाह यहाँ बूथ स्तर की मीटिंग ली थी उसमे उन्होंने साथ दिशा निर्देश दिए थे की ये सीट किसी भी हाल में हाथ से नहीं निकलनी चाइये, जिसके लिए जितने सभा हो सके उतनी होनी चाइये ने प्रदेश के नेताओं को साफ-साफ कहा है कि किसी भी हालत में यह सीट भाजपा के हाथ से जानी नहीं चाहिए. इसी को लेकर भाजपा बाड़मेर जैसलमेर और बालोतरा में प्रदेश से लेकर केंद्रीय नेताओं की चुनावी जनसभाएं करवा रही है इसी को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पिछले तीन दिनों से जैसलमेर बाड़मेर के दौरे पर है और आज बालोतरा भी जाने का कार्यक्रम प्रस्तावित है.

दो दिन से CM भजनलाल का बाड़मेर दौरा:-

बाड़मेर जैसलमेर बालोतरा लोकसभा सीट इस बार BJP के लिए सम्मान बचने की सीट बन गई है. जब से इस सीट पर रविंद्र भाटी (Ravindra Bhati)की नामकं रैली हुई है तब से BJP को लग रहा है की यहाँ नुक्सान हो सकता है और CM भजनलाल जी ने इसी दौरे के दौरान उन्होंने बागेश्वर महाराज धीरेंद्र शास्त्री से भी मुलाकात की. जिसकी कुछ तस्वीरें उन्होंने X पर साँझा की

BJP को यहाँ भी डर है की उसका कोर राजपूत वोटर खिसक कर निर्दलीय विधायक रविंद्र भाटी (Ravindra Bhati) के पाने में नहीं चला जाये जिसके किये सभी अपने अपने हिसाब से प्रचार कर रहे है

डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा दलित वोटरों को साधने पहुंचे:-

बाड़मेर में दलित वोट बैंक को साधने की जिमेदारी दी गई है प्रदेश के डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा जी को, उन्होंने वह स्थित चल प्राग मठ पहुंच कर मठ के महंत शंभूनाथ सैलानी जी से मुलाकात की और उनसे आशीर्वाद लिया इस मठ का पुरे बाड़मेर क्षेत्र के दलितों पर है

बाड़मेर लोकसभा सीट पर भाजपा के स्टार प्रचारकों की फिल्डिंग:-

8 अप्रैल बागेश्वर धाम बाबा धीरेंद्र शास्त्री (सभा हो चुकी)
9 को उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा जी की चौहटन में कार्यक्रम
10 को उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी जैसलमेर में समारोह .
11 को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सिवाना में एक बड़े रैली .
12 को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाड़मेर में रैली
13 को बॉलीवुड अभिनेता एवं गुरदासपुर से पूर्व सांसद सनी देओल गुड़ामालानी में सभा
14 को द ग्रेट खली पचपदरा में रोड शो
15 को सतीश पुनिया बायतु में रोड शो
16 को स्मृति ईरानी शिव में रैली

Spread the love

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK No thanks