लोकसभा चुनाव 2nd फेज वोटिंग:- दूसरे चरण में 88 सीट पर, दो पूर्व मुख्यमंत्री की प्रतिष्ठा दांव पर

2nd phase elections

18वीं लोकसभा चुनाव के 19 अप्रैल को हुए पहले चरण के बाद आज दूसरे चरण में शुक्रवार 26 अप्रैल को 12 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 88 सीट पर मरदातन होगा। मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक किया जायेगा। चुनाव आयोग ने दिव्यांग और 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं के लिए घर से मतदान करने की सुविधा भी की है जो की चुनाव से पहले ही पूरी कर ली जाती है ।
दूसरे चरण के चुनाव की तैयारी आयोग द्वारा पूरी हो गई चुकी है। तेज गर्मी को देखते हुए मतदान केंद्रों पर पेयजल और छाया की व्यवस्था की जा रही है। मतदान की भागीदारी बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि मतदान भी बढ़ सके। निर्वाचन अधिकारी फोन पर रेकॉर्ड की हुई अपील जारी करने के अलावा सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से मतदान के महत्त्व को रेखांकित कर रहे हैं।

पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान 66 प्रतिशत से कुछ अधिक था, जो 2019 के औसत मतदान की तुलना में तीन प्रतिशत कम रहा। जो की सभी के लिए चिंता का विषय है राजनीतिक दलों ने भी अपनी रणनीति में थोड़ा बदलाव किया है। मतदाताओं को मतदान केंद्र तक ले जाने के लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

बैतूल में टला चुनावः

चुनाव की घोषणा के समय चुनाव आयोग ने दूसरे चरण में 89 सीटों पर मतदान कराने का ऐलान किया था लेकिन, मध्यप्रदेश के बैतूल लोकसभा सीट के 8 प्रत्याशियों में से बीएसपी प्रत्याशी अशोक भालवी के निधन के कारण इस सीट पर मतदान स्थगित कर दिया गया है।
इस तरह से दूसरे चरण में अब 88 सीटों पर मतदान होगा। दूसरे चरण की कुल 89 सीटों के लिए नाम वापसी के बाद कुल 1206 प्रत्याशी मैदान में बचे थे। अब दूसरे चरण में 1198 प्रत्याशी मैदान हैं।

दो पूर्व मुख्यमंत्री की प्रतिष्ठा भी दांव पर:-

दूसरे चरण की हाई प्रोफाइल सीटों में तीन केंद्रीय मंत्री और दो पूर्व मुख्यमंत्रियों की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी है। राजस्थान के दो पूर्व मुख्यमंत्रियों के पुत्रों के भाग्य का फैसला भी जनता शुक्रवार को ही तय करेगी।
छत्तीसगढ़ की राजनांदगांव लोकसभा सीट से कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को टिकट दिया है।
कर्नाटक की मान्ड्या लोकसभा सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी की साख दांव पर है। कुमारस्वामी की पार्टी जनता दल (सेक्युलर) का भाजपा के साथ गठबंधन हैं।

बिरला से लेकर गोविल तक:-

लोकसभा अध्यक्ष और कोटा से भाजपा के उमीदवार ओम बिरला कोटा से तीसरी बार चुनावी मैदान में भाग्य आजमा रहे हैं। मथुरा सीट से हेमा मालिनी और मेरठ सीट से धारावाहिक रामायण में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल पर भी सबकी निगाहें टिकी हुई हैं। भाजपा के युवा सांसद तेजस्वी सूर्या की साख बेंगलूरु दक्षिण लोकसभा सीट पर दांव पर लगी है। तेजस्वी ने पिछला चुनाव इसी सीट से जीता था। कांग्रेस ने यहां सौम्या रेड्डी को टिकट दिया है।

बिहार में पप्पू यादव पर नजर:-

बिहार की पूर्णिया लोकसभा सीट शुरुआत से ही चर्चा में रही है। क्योकि यहाँ पर पप्पू यादव की सीट का पेंच फसा हुआ है, राजद ने यहां बीमा भारती को उतारा है। राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव इस सीट पर कांग्रेस की ओर से चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन गठबंधन सहयोगी राजद ने कांग्रेस को यह सीट नहीं दी। अब पप्पू यादव इसी सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव मैदान में हैं।

आज के मतदान में ये दिग्गज शामिल है:-

राहुल गांधी: केरल की वायनाड सीट से कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी फिर चुनाव लड़ रहे हैं।
शशि थरूर: केरल की तिरुवनंतपुरम सीट पर कांग्रेस के सांसद शशि थरूर फिर से चुनाव लड़ रहे हैं।
राजीव चंद्रेशखर: केरल की तिरुवनंतपुरम सीट पर केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रेशखर भाजपा से मैदान में हैं।
ओम बिरला: राजस्थान की कोटा-बूंदी सीट से लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला फिर से भाजपा के प्रत्याशी हैं।
गजेंद्र सिंह शेखावतः राजस्थान की जोधपुर सीट से केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत तीसरी बार मैदान में हैं।
हेमा मालिनी: मथुरा लोकसभा सीट से अभिनेत्री और मौजूदा सांसद और हेमा मालिनी फिर से मैदान में हैं।

किस राज्य में कितनी सीटेंः-

  • असम :- 5(दरांग-उदलगुड़ी, दिफू, करीमगंज, सिलचर, नगांव)
  • बिहार :- 5( किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर, बांका)
  • छत्तीसगढ़ :- 3( राजनांदगांव, महासमुंद, कांकेर)
  • कर्नाटक :-14(उडुपी चिकमंगलूर, हसन, दक्षिण कन्नड़, चित्रदुर्ग, तुमकुर, मंड्या, मैसूर, चामराजनगर, बेंगलूरु ग्रामीण, बेंगलूरु उत्तर,
  • बेंगलूरु सेंट्रल, बेंगलूरु साउथ, चिकबल्लापुर, कोलार)
  • केरल :- 20(कासरगोड, वडकारा, कन्नूर, वायनाड, कोझिकोड, मलप्पुरम, पोन्नानी, पलक्कड़, अलाथुर, त्रिशूर, चलाकुडी, एर्नाकुलम, इडुक्की, कोट्टायम, अलाप्पुझा, मावेलिककारा, पथानामथिट्टा, कोल्लम, अटिंगल, तिरुवनंतपुरम)
  • मध्य प्रदेश :- 6(टीकमगढ़, दामोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद)
  • महाराष्ट्र्र :- 8(अकोला, अमरावती, वर्धा, बुलढाणा, यवतमान हाशिम, हिंगोली, नांदेड़ और परभणी)
  • मणिपुर :- 1(आउटर मणिपुर (आंशिक लोकसभा क्षेत्र में))
  • राजस्थान :- 13(टोंक-सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालोर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौडग़ढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा,
  • कोटा-बूंदी, झालावाड़-बारां)
  • त्रिपुरा :- 1(त्रिपुरा ईस्ट)
  • उत्तर प्रदेश :- 8(अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा
  • पश्चिम बंगाल 3- दार्जिलिंग, रायगंज, बालुरघाट)
  • जम्मू एंड कश्मीर :- 1(जम्मू-रियासी)

88 लोकसभा क्षेत्रों में मतदान:-

  • 45 निर्वाचन क्षेत्र संवेदनशील
  • 1198 कुल प्रत्याशी मैदान में
  • 100 महिला प्रत्याशी
  • 390 करोड़पति प्रत्याशी
  • 5.17 करोड़ प्रत्याशियों के पास औसत संपत्ति
  • 47 प्रत्याशियों ने पैन विवरण घोषित नहीं किया
  • 6 प्रत्याशियों ने संपत्ति शून्य घोषित की है

दागी छवि वाले प्रत्याशी:-

  • 250 के खिलाफ आपराधिक मामले
  • 167 के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले
  • 3 प्रत्याशियों पर हत्या करने का आरोप
  • 24 प्रत्याशियों पर हत्या का प्रयास करने का आरोप
  • 25 प्रत्याशियों पर महिला पर अत्याचार करने के आरोप
  • 21 प्रत्याशियों पर हेट स्पीच का आरोप

किसकी कितनी शिक्षा है:-

  • 533 कक्षा पांच से 12वीं तक पढ़े
  • 574 स्नातक और उससे अधिक
  • 37 प्रत्याशी डिप्लोमा धारक
  • 37 प्रत्याशी साक्षर हैं
  • 8 प्रत्याशी निरक्षर
  • 5 प्रत्याशियों ने शैक्षणिक योग्यता घोषित नहीं की है

आयु:-

  • 363 प्रत्याशी 25 से 40 वर्ष
  • 578 प्रत्याशी 41 से 60 वर्ष
  • 249 61 प्रत्याशी से 80 वर्ष
  • 2 प्रत्याशी 80 वर्ष से अधिक

सबसे ज्यादा मुकदमे:-

  • वायनाड से भाजपा प्रत्याशी के. सुरेन्द्रन
    कुल मामले 243, गंभीर आईसीपी 139

सबसे ज्यादा संपत्ति:-

  • वैंकट रमन गौड़ा, कांग्रेस, मांड्या, कर्नाटक
    622 करोड़ से अधिक

सबसे कम संपत्ति:-

  • लक्ष्मण नागोराव पाटिल,
    महाराष्ट्र के नांदेड़ से निर्दलीय प्रत्याशी
    500 रुपए की चल संपत्ति
Spread the love

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK No thanks