Team India: T20 World के लिए भारतीय टीम का ऐलान

t20 World Cup

आज दिनांक 30 अप्रैल को टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप जून में खेला जाने वाला है.

T20 World Cup Team India Squad:-

T20 World Cup के लिए भारतीय टीम (Indian Team) का आज ऐलान कर दिया है. दरअसल, ICC के अनुसार 1 मई की समय सीमा से पहले टीम का ऐलान किया जाना है. ऐसे में आज BCCI ने विचार विमर्श के बाद टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है.

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारतीय टीम टी-20 वर्ल्ड कप खेलने वाली है. टीम में केएल राहुल (KL Rahul) और ईशान किशन (Ishan Kishan) जैसे दिग्गज को जगह नहीं दी गई है,

वहीं, विकेटकीपर के तौर संजू सैमसन और ऋषभ पंत (Rishabh Pant vs Sanju Samson) को मौका दिया है. चयनकर्ता ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है

रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान टीम में शामिल हैं.

T20 World Cup के लिए चुनी गई टीम में मोहम्मद सिराज भी अपनी जगह बना पाने में सफल रहे हैं. दरअसल, कई पूर्व दिग्गजों ने अपनी टीम में सिराज को बाहर रखा था. लेकिन BCCI ने सिराज को टीम में शामिल किया है. टीम में हार्दिक के अलावा शिवम दुबे भी अपनी जगह बना पाने में सफल रहे हैं.

ऑलराउंडर के तौर पर टीम में हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल को शामिल किया गया है. तेज गेंदबाज के तौर पर टीम में अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और सिराज शामिल हैं.

कोहली भी T20 World Cup की टीम में:-

कोहली के स्ट्राइक रेट को लेकर काफी चर्चा हो रही थी. लेकिन चयनकर्ताओं ने कोहली पर विश्वास दिखाया है. बता दें कि IPL 2024 में कोहली लगातार रन बना रहे हैं और 500 रन बना चुके हैं. IPL 2024 में कोहली का स्ट्राइक रेट 147.49 का रहा है.

T20 World Cup के लिए टीम इंडिया:-

  1. रोहित शर्मा (कप्तान),
  2. यशस्वी जायसवाल
  3. विराट कोहली
  4. सूर्यकुमार यादव
  5. ऋषभ पंत
  6. संजू सैमसन
  7. हार्दिक पंड्या (उपकप्तान)
  8. शिवम दुबे
  9. रविद्र जडेजा
  10. अक्षर पटेल
  11. कुलदीप य़ादव
  12. युजवेंद्र चहल
  13. जसपीत बुमराह
  14. मोहम्मद सिराज
  15. अर्शदीप सिंह

रिजर्व खिलाडी:-

  1. शुभमन गिल
  2. रिंकू सिंह
  3. खलील अहमद
  4. आवेश खान

बल्लेबाज(5):-

कप्तान रोहित शर्मा के साथ-साथ पूर्व कप्तान विराट कोहली और T20 के नंबर-1 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी यूनिट के अहम अंग रहेंगे. वहीं शिवम दुबे और यशस्वी जायसवाल को IPL 2024 के प्रदर्शन के आधार पर भी चांस मिला है. यशस्वी के ओपनिंग करने की संभावना है, वहीं शिवम दुबे फिनिशर की भूमिका में दिखेंगे.

विकेटकीपर(2):-

विकेटकीपर बल्लेबाजों की बात करें तो ऋषभ पंत और संजू सैमसन को टीम में जगह मिली है. पंत ने आईपीएल 2024 के जरिए कार दुर्घटना के बाद प्रोफेशनल क्रिकेट में वापसी की है. पंत ने कुछ धमाकेदार पारियां खेलकर फॉर्म में होने के संकेत दिए. विकेट के पीछे भी पंत का प्रदर्शन शानदार रहा है. उधर, संजू सैमसन को दूसरे विकेटकीपर के तौर पर जगह मिली है.

आल राउंडर्स(3):-

ऑलराउंडर्स की बात करें तो हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा को जगह मिली है. हार्दिक T20 World Cup में उप-कप्तानी का भी जिम्मा निभाएंगे. बता दें कि हार्दिक आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस (MI) की कप्तानी कर रहे हैं. स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल को भी अच्छे प्रदर्शन का इनाम मिला है.

स्पिनर्स(2):-

विशेषज्ञ स्पिन गेंदबाजों के तौर पर कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया गया है. लेग-स्पिनर चहल भारत के लिए टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज है और वह आईपीएल में शानदार खेल दिखा रहे हैं. चूंकि टी20 वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज और USA में होना है, ऐसे में स्लो पिचों पर कुलदीप और चहल का रोल काफी अहम हो सकता है

तेज गेंदबाज(3):-

फास्ट बॉलिंग यूनिट में जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह का अहम रोल रहेगा. वहीं मोहम्मद सिराज को भी तीसरे स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज के तौर पर शामिल किया गया है. सिराज मौजूदा आईपीएल सीजन में महंगे साबित जरूर हुए हैं. मगर इंटरनेशनल लेवल उनका प्रदर्शन शानदार रहा है.

ग्रुप ए- भारत, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा, यूएसए
ग्रुप बी- इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, स्कॉटलैंड, ओमान
ग्रुप सी- न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, युगांडा, पापुआ न्यू गिनी
ग्रुप डी- साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड्स, नेपाल

टी20 वर्ल्ड कप के सभी 55 मैचों के शेड्यूल:-

1. शनिवार, 1 जून- यूएसए बनाम कनाडा, डलास
2. रविवार, 2 जून- वेस्टइंडीज बनाम पापुआ न्यू गिनी, गुयाना
3. रविवार, 2 जून- नामीबिया बनाम ओमान, बारबाडोस
4. सोमवार, 3 जून- श्रीलंका बनाम साउथ अफ्रीका, न्यूयॉर्क
5. सोमवार, 3 जून- अफगानिस्तान बनाम युगांडा, गुयाना
6. मंगलवार, 4 जून- इंग्लैंड बनाम स्कॉटलैंड, बारबाडोस
7. मंगलवार, 4 जून- नीदरलैंड्स बनाम नेपाल, डलास
8. बुधवार, 5 जून- भारत बनाम आयरलैंड, न्यूयॉर्क
9. बुधवार, 5 जून- पापुआ न्यू गिनी बनाम युगांडा, गुयाना
10. बुधवार, 5 जून- ऑस्ट्रेलिया बनाम ओमान, बारबाडोस
11. गुरुवार, 6 जून- यूएसए बनाम पाकिस्तान, डलास
12. गुरुवार, 6 जून- नामीबिया बनाम स्कॉटलैंड, बारबाडोस
13. शुक्रवार, 7 जून- कनाडा बनाम आयरलैंड, न्यूयॉर्क
14. शुक्रवार, 7 जून- न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान, गुयाना
15. शुक्रवार, 7 जून- श्रीलंका बनाम बांग्लादेश, डलास
16. शनिवार, 8 जून- नीदरलैंड्स बनाम साउथ अफ्रीका, न्यूयॉर्क
17. शनिवार, 8 जून- ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, बारबाडोस
18. शनिवार, 8 जून- वेस्टइंडीज बनाम युगांडा, गुयाना
19. रविवार, 9 जून- भारत बनाम पाकिस्तान, न्यूयॉर्क
20. रविवार, 9 जून- ओमान बनाम स्कॉटलैंड, एंटीगा
21. सोमवार, 10 जून- साउथ अफ्रीका बनाम बांग्लादेश, न्यूयॉर्क
22. मंगलवार, 11 जून- पाकिस्तान बनाम कनाडा, न्यूयॉर्क
23. मंगलवार, 11 जून- श्रीलंका बनाम नेपाल, फ्लोरिडा
24. मंगलवार, 11 जून- ऑस्ट्रेलिया बनाम नामीबिया, एंटीगा
25. बुधवार, 12 जून- यूएसए बनाम भारत, न्यूयॉर्क
26. बुधवार, 12 जून- वेस्टइंडीज बनाम न्यूजीलैंड, त्रिनिदाद
27. गुरुवार, 13 जून- इंग्लैंड बनाम ओमान, एंटीगा
28. गुरुवार, 13 जून- बांग्लादेश बनाम नीदरलैंड्स, सेंट विंसेंट
29. गुरुवार, 13 जून- अफगानिस्तान बनाम पापुआ न्यू गिनी, त्रिनिदाद
30. शुक्रवार, 14 जून- यूएसए बनाम आयरलैंड, फ्लोरिडा
31. शुक्रवार, 14 जून- साउथ अफ्रीका बनाम नेपाल, सेंट विंसेंट
32. शुक्रवार, 14 जून- न्यूजीलैंड बनाम युगांडा, त्रिनिदाद
33. शनिवार, 15 जून- भारत बनाम कनाडा, फ्लोरिडा

34. शनिवार, 15 जून- नामीबिया बनाम इंग्लैंड, एंटीगा
35. शनिवार, 15 जून- ऑस्ट्रेलिया बनाम स्कॉटलैंड, सेंट लूसिया
36. रविवार, 16 जून- पाकिस्तान बनाम आयरलैंड, फ्लोरिडा
37. रविवार, 16 जून- बांग्लादेश बनाम नेपाल, सेंट विंसेंट
38. रविवार, 16 जून- श्रीलंका बनाम नीदरलैंड्स, सेंट लूसिया
39. सोमवार, 17 जून- न्यूजीलैंड बनाम पापुआ न्यू गिनी, त्रिनिदाद
40. सोमवार, 17 जून- वेस्टइंडीज बनाम अफगानिस्तान, सेंट लूसिया
41. बुधवार, 19 जून- ए2 बनाम डी1, एंटीगा
42. बुधवार, 19 जून- बी1 बनाम सी2, सेंट लूसिया
43. गुरुवार, 20 जून- सी1 बनाम ए1, बारबाडोस
44. गुरुवार, 20 जून- बी2 बनाम डी2, एंटीगा
45. शुक्रवार, 21 जून- बी1 बनाम डी1, सेंट लूसिया
46. शुक्रवार, 21 जून- ए2 बनाम सी2, बारबाडोस
47. शनिवार, 22 जून- ए1 बनाम डी2, एंटीगा
48. शनिवार, 22 जून- सी1 बनाम बी2, सेंट विंसेंट
49. रविवार, 23 जून- ए2 बनाम बी1, बारबाडोस
50. रविवार, 23 जून- सी2 बनाम डी1, एंटीगा
51. सोमवार, 24 जून- बी2 बनाम ए1, सेंट लूसिया
52. सोमवार, 24 जून- सी1 बनाम डी2, सेंट विंसेंट
53. बुधवार, 26 जून- सेमी 1, गुयाना
54. गुरुवार, 27 जून- सेमी 2, त्रिनिदाद
55. शनिवार, 29 जून- फाइनल, बारबाडोस
(शेड्यूल अमेरिकी समया

Spread the love

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK No thanks