Loksabha election 2024: “राहुल गांधी ने अपनी बहन प्रियंका गांधी का छीना हक”, मोहन यादव का कांग्रेस पर निशाना

congress

देश में लोकसभा के चुनाव का पारा आसमान पर है, और हर तरह से एक दूसरे पर बयानों की बौछार हो रही है उसी को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के द्वारा कांग्रेस पर निशाना सादा गया।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि “राहुल गांधी ने अपनी बहन प्रियंका गांधी और बहनोई रॉबर्ट वाड्रा के हक को छीनने का काम किया है।”
उन्होंने प्रियंका गांधी को रायबरेली लोकसभा सीट से उम्मीदवार नहीं बनाया।

कांग्रेस पार्टी ने अमेठी की सीट से गैर गांधी परिवार के केएल शर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं रायबरेली सीट से पार्टी ने राहुल गांधी को प्रत्याशी चुना है। राहुल गांधी ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। इस बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि रायबरेली निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन पत्र दाखिल कर राहुल गांधी ने अपनी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा और उनके पति के अधिकार को छीनने जैसा काम किया है। सीएम मोहन यादव ने गुना लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए यह बयान दिया।

सीएम मोहन यादव का राहुल गांधी पर निशाना:-

मोहन यादव ने इस दौरान कहा कि “राहुल गांधी हार के डर से अमेठी (उत्तर प्रदेश) से वायनाड (केरल) भाग गए।” उन्होंने कहा कि “आगे (केरल में) समुद्र है, वरना पता नहीं राहुल गांधी कहां गए होते। यादव ने इस दौरान दावा किया कि राहुल गांधी के बहनोई रॉबर्ट वाड्रा ने उत्तर प्रदेश में पोस्टर लगवाएं हैं कि चुनाव लड़ने के लिए वह तैयार हैं।” राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए मोहन यादव ने कहा कि “ये अपने जीजा के नहीं हुए। राहुल गांधी ने अपनी बहन का अधिकार छीनकर रायबरेली से नामांकन पत्र दाखिल किया है। ”

अमित मालवीय ने भी साधा निशाना:-

बता दें कि इससे पूर्व शनिवार को भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने इशारों-इशारों में बता दिया कि “गांधी परिवार के अंदर सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है।”

अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल एक्स पर उन्होंने कहा कि “अमेठी में अपार लोकप्रियता का दावा करने के बावजूद उस सीट के लिए रॉबर्ट वाड्रा का ध्यान नहीं दिया गया।” यह स्पष्ट है कि राहुल गांधी खेमा व्यवस्थित तरीके से प्रियंका गांधी और उनके पति रॉबर्ट वाड्रा को हाशिए पर धकेल रहा है। बता दें कि इससे पूर्व रॉबर्ट वाड्रा ने खुद लोकसभा चुनाव 2024 में चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी।

Spread the love

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK No thanks