JEE Mains का रिजल्ट आउट, अबकी बार UP और बिहार से 100 पर्सेंटाइल

आज JEE Mains का रिजल्ट जारी हो चूका है। सभी अभयर्थी अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in या ntaresults.nic.in पर जाकर देख सकते हैं।

NTA ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा-मुख्य (जेईई-मेन) का रिजल्ट आज जारी कर दिया है। JEE Mains 2024 में 56 छात्रों को 100 पर्सेंटाइल मिला है। 100 पर्सेंटाइल पाने वाले अभयर्थी की सूची में दो लड़को बिहार से प्रथम और UP से हिमांशु के अलावा दो लड़कियां भी शामिल हैं, जो की दिल्ली की शायना सिन्हा और दूसरी कर्नाटक की सान्वी जैन हैं। इसके अलावा, पश्चिम बंगाल की भूमिका साहा ने थर्ड जेंडर वर्ग में 56.6784820 पर्सेंटाइल हासिल किया है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in या ntaresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

100 पर्सेंटाइल पाने वाले सबसे ज्यादा उम्मीदवार तेलंगाना से:-

NTA(नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) ने JEE Mains जनवरी और JEE Mains अप्रैल परीक्षा के बेस्ट स्कोर के आधार पर JEE Mains 2024 का मेरिट स्कोर जारी कर दिया है। NTA ने बताया कि इस परीक्षा में 100 पर्सेंटाइल पाने वाले ज्यादातर 15 अभयर्थी तेलंगाना से हैं। इसके बाद आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र से सात-सात और दिल्ली से छह हैं।

100 पर्सेंटाइल वाले अभयर्थी:-

शायना सिन्हा (नई दिल्ली)
सान्वी जैन (कर्नाटक)
आरव भट्ट (गुरुग्राम)
शिवांश नायर (गुरुग्राम)
आदित्य कुमार (राजस्थान)
यशनेल रावत (राजस्थान)
ईशान गुप्ता (राजस्थान)
अक्षत चप्लोत (राजस्थान)
हिमांशु (राजस्थान)
रचित अग्रवाल (पंजाब)
आदेशवीर सिंह (पंजाब)
वेदांत सैनी (चंडीगढ़)
हिमांशु यादव (उत्तर प्रदेश)
माधव बंसल (दिल्ली)
तान्य झा (दिल्ली)
इस्पित मित्तल (दिल्ली)
भावेश रामकृष्णन कार्तिक (दिल्ली)
अरश गुप्ता (दिल्ली)

राज्यवार टॉपर:-

उत्तर प्रदेश: हिमांशु यादव
उत्तराखंड: शिवम अग्रवाल
हरियाणा: आरव भट्ट, शिवांश नायर
दिल्ली: शायना सिंहा, माधव बसंल, तान्य झा, इस्पित मित्तल, भावेश रामकृष्णन कार्तिक, अर्श गुप्ता

परीक्षा में अनुचित सामग्री प्रयोग में लेन वालो का क्या हुआ:-

साथ ही NTA ने कहा कि परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों का उपयोग करने के लिए उनतीस उम्मीदवारों को तीन साल के लिए JEE Mains देने से रोक दिया गया।

कितनी भारतीय भाषाओं में आयोजित की गई थी JEE Mains परीक्षा:-

JEE Mains की जनवरी सत्र की परीक्षा में13 भाषाओ में आयोजित की गई थी जिसमे 11,79,569 उम्मीदवार और अप्रैल सत्र की परीक्षा में 10,67,959 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे।

JEE Mains 2024 की परीक्षा हिंदी, अंग्रेजी समेत 13 भारतीय भाषाओं असमिया, बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में आयोजित की गई थी।

भारत में 391 शहरों में 571 परीक्षा केंद्र और विदेशों में 22 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।

भारत के अलावा, मनामा, दोहा, दुबई, काठमांडू, मस्कट, रियाद, शारजाह, सिंगापुर, कुवैत सिटी, कुआलालंपुर, लागोस/अबूजा, कोलंबो, जकार्ता, मॉस्को, ओटावा, पोर्ट लुइस, बैंकॉक, वाशिंगटन डी.सी., अबू धाबी, हांगकांग और ओस्लो में भी यह परीक्षा आयोजित की गई थी। परीक्षा का पहला संस्करण जनवरी-फरवरी में आयोजित किया गया था, जबकि दूसरा संस्करण अप्रैल में आयोजित किया गया था। इसी जेईई मेन 2024 की मेरिट से अब टॉप ढाई लाख स्कोर वाले छात्र IITमें दाखिले के लिए JEE Advance 2024 की परीक्षा में शामिल होंगे।

Spread the love

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK No thanks